बेलारूस, रूस के पक्ष में युद्ध में उतरेगा !

रूस को बेलारूस में परमाणु अस्त्रों की तैनाती करने की अनुमति !

मिन्स (बेलारूस) : रूस के मित्र देश बेलारूस ने, रूस को अपने देश में परमाणु अस्त्रों की तैनाती कर वहां से मार करने की अनुमति दी है । इसके लिए बेलारूस ने अपने संविधान में संशोधन किया है ।

१. अमेरिका ने इस निर्णय को संकटकारी बताते हुए इसका विरोध किया है । साथ ही, चीन को भी इसका विरोध करने का आवाहन किया है । संयुक्त राष्ट्रसंघ ने भी इस कृत्य को दायित्वशून्य कदम बताते हुए इसकी आलोचना की है ।

२. युरोपियन देशों और अन्य देशों ने रूस के विमानों को उनके हवाई मार्ग का उपयोग करने पर प्रतिबंध लगाया है । साथ ही, युरोपियन युनियन ने व्यापार से संबंधित स्विफ्ट प्रणाली से रूसी बैंकों को बाहर निकालने की घोषणा की है ।

बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जांडर

३. बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जांडर लुकाशेंको ने इस प्रतिबंध का विरोध करते हुए, इसके कारण तृतीय महायुद्ध आरंभ होने का आशंका व्यक्त की है ।