|
|
कर्नूल – जिले के आत्मक्रूर पुलिस थाने पर धर्मांधों द्वारा किए आक्रमण में सहभागी होने के मामले में पुलिस ने मुख्य पुलिस हवलदार शेख अथाउल्लाह को हिरासत में लिया है । अथाउल्लाह पुलिसबल के विशेष पुलिस बल में कार्यरत है । विशेषता यह है कि उसके काम पर रहने की अवधि में पुलिस थाने पर आक्रमण हुआ । इस आक्रमण के पीछे जिहादी आतंकवादी संगठन ‘पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया’ की ‘सोशल डेमोक्रेटिक फ्रंट ऑफ इंडिया’ का हाथ होने की जानकारी सामने आई है ।
Andhra Pradesh: Head constable Shaik Athavullah arrested in police station attack, orchestrated by SDPI, after Hindus objected to construction of illegal mosquehttps://t.co/Lt27aYfCrT
— OpIndia.com (@OpIndia_com) February 26, 2022
१. यह घटना ८ जनवरी २०२२ के दिन हुई थी । यहां एक अवैध ढंग से बनाई जा रही मस्जिद का हिन्दुओं ने विरोध किया । इस गुस्से में धर्मांधों की भीड ने पुलिस थाने पर आक्रमण किया था । (धर्मांधों की अवैध बातों का विरोध करने पर वे सीधे कानून हाथ में लेते हैं । सरकार को ऐसों को आजीवन कारागृह में डालना चाहिए ! – संपादक)
२. इस समय धर्मांधों की भीड ने पुलिस थाने पर पत्थरबाजी की, साथ ही पुलिस थाने के बाहर रखे दोपहिया वाहनों की भी तोडफोड की ।
३. भीड को भगाने के लिए पुलिस ने हवा में गोलीबारी की । इस आक्रमण में अनेक पुलिसवाले गंभीर रुप से घायल हो गए थे ।
४. इस मामले में पुलिस ने अभी तक २८ लोगों को हिरासत में लिया है । इसमें अधिकांश लोग एस.डी.पी.आई. के सदस्य हैं ।
५. भीड द्वारा पुलिस थाने पर आक्रमण करते समय अथाउल्लाह भी इस भीड में सहभागी हो गया । गुप्तचर विभाग को मिले एक वीडियो से यह जानकारी सामने आई । उस समय उसे मुख्यमंत्री के ‘कैम्प कार्यालय’ में सेवा पर रहना आवश्यक था; लेकिन वहां न जाकर वह पुलिस थाने पर आक्रमण करने वालों में सहभागी हुआ ।
६. ‘जिस दिन पुलिस थाने पर आक्रमण हुआ, उस दिन अथाउल्लाह काम पर नहीं था, वह छुट्टी पर था । उस समय पुलिस बल ने उसके स्थान पर अन्य पुलिस को काम के स्थान पर नियुक्त नहीं किया था’, ऐसे झूठे कागजपत्र बनाने का कुछ पुलिस अधिकारियों ने प्रयास किया । (ऐसे पुलिसवालों को निष्कासित कर उन्हें कठोर सजा देना आवश्यक ! – संपादक) उनका यह षडयंत्र सफल नहीं रहा ।