बंगलुरू के महाविद्यालय में सिख छात्रा को पगडी निकालने के लिए कहने पर सिख धर्मीय नाराज

बंगलुरू (कर्नाटक) – यहां के एक महाविद्यालय प्रशासन ने कर्नाटक उच्च न्यायालय के आदेश का संदर्भ देते हुए माउंट कॉर्मेल पियू कॉलेज की छात्रा को ‘तुर्बान’ अर्थात पगडी उतारने के लिए कहा । इस समय छात्रा ने पगडी निकालने से मना किया । इसके बाद प्रशासन ने उसके पिता से चर्चा की । ‘एक सिख की पगडी पर कितनी श्रद्धा होती है यह हम जान रहे हैं; लेकिन न्यायालय के आदेश से हमारे हाथ बंधे हैं’, ऐसा प्रशासन ने लडकी के पिता को बताया ।

इस घटना के कारण सिख समुदाय आक्रामक हो गया । ‘किसी सिख को पगडी निकालने के लिए कहना, यह सिख धर्म का अपमान है । हमारी एक ही मांग है कि, देश में पहले से प्रचलित प्रथाओं को अनुमति दें । इस कारण लोगों को परेशानी नहीं होगी’, ऐसा सिख धर्म के लोगों ने बताया ।