नई दिल्ली – भारतीयों की गोपनीयता और सुरक्षा के लिए खतरनाक चीन के ५४ से अधिक ‘ऐप्स’ पर केंद्र सरकार ने बंदी लगाई है । यह ‘ऐप्स’ वर्ष २०२० से भारत में बंदी लगाए गए चीनी ऐप्स का नामपरिवर्तन किए गए अथवा दूसरे ‘ब्रांड’ के नाम से नए नाम से प्रकाशित किए गए हैं । गूगल के ‘प्ले स्टोर’ सहित अन्य प्रमुख ‘स्टोर्स’ के ऐप्स बंद करने का आदेश दिया गया है । भारत ने इसके पहले भी चीन के २५४ ‘ऐप्स’ पर बंदी लगाई है ।
India bans 54 more #Chinese apps for security reasons! Viva Video, AppLock face axe – Check full list here…👇
#ChineseApps #DigitalStrikehttps://t.co/mBuSpoHaA1
— Zee Business (@ZeeBusiness) February 14, 2022