हिजाब पर भारत में जनमतसंग्रह कराने के लिए पाकिस्तान के द्वारा खलिस्तानी संगठन ‘सीख फॉर जस्टिस’ का उपयोग

हिजाब के सूत्र पर भारत में अराजकता फैलाने का पाकिस्तान का षड्यंत्र

  • मिलनेवाले प्रत्येक अवसर को साध कर पाकिस्तान भारत का अस्थिर बनाता है, तो दूसरी ओर भारत ऐसे पाकिस्तान को पाठ पढाने के स्थान पर केवल चेतावनी देता है । अतः सरकार अब तो पाकिस्तान को पाठ पढाए, यह अपेक्षा है !  – संपादक
  • पाकिस्तान की नीति से ‘शत्रु के साथ किस प्रकार व्यवहार किया जाए’, यह दिखाई देता है, तो भारत की नीति से ‘शत्रु के साथ कैसे व्यवहार नहीं करना चाहिए ?’, यह दिखाई देता है !  – संपादक
प्रतिबंधित खलिस्तानी आतंकी संगठन ‘सीख फॉर जस्टिस’ का प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू

नई देहली – देश में जहां आज के समय में हिजाब पर विवाद चल रहा है, तो दूसरी ओर पाकिस्तानी गुप्तचर संगठन आई.एस्.आई. ने खलिस्तानी आतंकी संगठन के माध्यम से भारत में अराजकता फैलाने का षड्यंत्र रचा है । प्रतिबंधित खलिस्तानी आतंकी संगठन ‘सीख फॉर जस्टिस’ का प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू ने इस विषय में वीडियो प्रसारित किया है । उसके कारण भारतीय गुप्तचर संगठन ने सतर्क रहने की चेतावनी दी है । इस वीडियो में पन्नू ने भारतीय मुसलमानों को हिजाब के विषय पर जनमतसंग्रह कराने की और भारत को उर्दूस्तान बनाने की दिशा में अग्रसर होने का आवाहन किया है और उसके लिए एक जालस्थल भी बनाया गया है ।

जालस्थल