नई देहली – अमेरिका के ‘वॉशिंग्टन पोस्ट’ समाचारपत्र के पत्रकार राणा अय्यूब पर प्रवर्तन निदेशालय ने (ईडी) ने कार्यवाही कर उसकी १ करोड ७७ लाख रुपए की धनराशि लंबित रखी है । आर्थिक अनियमितताओं के चलते यह कार्यवाही की गई है । उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद पुलिस विभाग ने राणा अय्यूब के विरुद्ध सितंबर २०२१ में धोखाधडी का अपराध पंजीकृत किया था, जिसमें उसने सहायता चंदे के रूप में इकट्ठा धनराशि को स्वयं के लिए उपयोग करने का आरोप लगाया था । इस परिप्रेक्ष्य में अन्वेषण करने के उपरांत ‘ईडी’ ने उसके विरुद्ध अपराध पंजीकृत कर यह कार्यवाही की ।
The Enforcement Directorate (#ED) attached Rs 1.77 crore belonging to journalist Rana Ayyub in a #moneylaundering case
(@MunishPandeyy) https://t.co/urC3JKiyXS— IndiaToday (@IndiaToday) February 11, 2022