कर्णावती के वर्ष २००८ में सीरियल बम विस्फोट के मामले में ४९ लोग दोषी, तो २८ लोग मुक्त 

इन दोषियों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए, ऐसी मांग सरकार द्वारा की जानी चाहिए !  – संपादक

कर्णावती (गुजरात) – यहां वर्ष २००८ में हुए सीरियल बम विस्फोट के मामले में विशेष न्यायालय ने ७७ में से ४९ लोगों को दोषी ठहराया है, तो २८ लोगों को निर्दोष छोडा गया है । शहर के २० स्थानों पर हुए २१ बम विस्फोटों के मामले में आरोपियों के विरोध में गुनाह प्रविष्ट किया गया था । इस मामले में कुल १ सहस्र ११७ गवाहों के बयान लिए गए । इन विस्फोटों में ५६ लोगों की मृत्यु हो गई थी, तो २४६ लोग गंभीररुप से घायल हो गए थे ।