देशांतर्गत कारागृहों मे विचाराधीन बंदीवानों की संख्या मे वृद्धी !

कारागृहों मे बंदीवानों की संख्या मे वृद्धी का अर्थ है, या तो उनपर कार्रवाई हो रही है, या कार्रवाई करने मे टालमटोल हो रही है।  – संपादक


नई देहली – देशांतर्गत कारागृहों मे कानूनी कार्रवाई न हो रहे, अर्थात विचाराधीन बंदीवानों की संख्या मे वृद्धी हो गई है। सालाना ब्यौरे मे यह जानकारी दी गई है। इस ब्यौरे मे कहा गया है कि २०१५ मे बंदीवानों की संख्या ४ लाख १३ सहस्त्र इतकी थी, वह २०२० मे ४ लाख ३८ सहस्त्र हो गई है। यह वृद्धी १७.१ प्रतिशत है ।  उत्तर प्रदेशांतर्गत कारागृहों मे यह संख्या सर्वाधिक है।