नई देहली – कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि ट्विटर पर उनके ‘फॉलोअर्स'(समर्थक) नहीं बढने चाहिए ; इसलिए, केंद्र सरकार ट्विटर पर दबाव बना रही है । इस संबंध में राहुल गांधी ने ट्विटर को एक पत्र लिखा है । “भारत सरकार के दबाव में, ट्विटर पर मेरे नए अनुयायी न बढें, इसलिए उन्हें सीमित करने का प्रयत्न कर रहा है ।” उन्होंने लिखा कि, “अगस्त २०२१ में मेरा अकाउंट लॉक होने के बाद से मेरे फॉलोअर्स की संख्या जैसी थी वैसी ही है एवं नहीं बढ रही है ।”
Writing to Twitter CEO Parag Agrawal on Dec 27, Rahul alleged that Twitter was probably working under pressure from the Modi govt. Rahul has claimed that his following has virtually frozen over since his account was briefly blocked in August last year.https://t.co/F1K98WPk1K
— Economic Times (@EconomicTimes) January 27, 2022
इस पत्र में कुछ विस्तृत जानकारी दी गई है । इसमें कहा गया है, कि प्रत्येक माह औसतन २ लाख ३०,००० से ज्यादा नए फॉलोअर्स जुडते थे । कुछ ही महीनों में यह संख्या बढकर ६ लाख ५०,००० हो गई थी ; किन्तु, अगस्त २०२१ से, माह में मात्र २ हजार ५०० फॉलोअर्स जुड रहे हैं । अगस्त से अब तक मेरे १ करोड ९५ लाख फॉलोअर्स को लॉक किया जा चुका है । यह सुनिश्चित करना आपकी बडी जिम्मेदारी है कि ट्विटर भारत में तानाशाही के उदय का सक्रिय रूप से समर्थन नहीं करता । अखिल विश्व में उदार लोकतंत्र और तानाशाही के बीच वैचारिक संघर्ष सामाजिक माध्यमों पर उभर रहा है, इसलिए ट्विटर जैसे संगठनों का नेतृत्व करनेवालों पर बडा दायित्व है ।