ऐसे पुलिसकर्मी को गिरफ्तार कर उसे नौकरी से पदच्युत करना ही अपेक्षित है । केरल में माकपा की संयुक्त सरकार होने से इस धर्मांध पुलिसकर्मी पर कार्यवाही होने की संभावना अल्प ही है ! – संपादक केरल में धर्मांध संगठनों के जिहादी कार्यकर्ता हिन्दुत्वनिष्ठों के प्राणों पर उठ गए हैं । उसके कारण ही संघ के कार्यकर्ताओं की जानकारी उनतक पहुंची और उसका लाभ उठाकर इन जिहादियों ने यदि उन पर आक्रमण किया, तो उसके लिए उत्तरदायी कौन होगा ? – संपादक |
इडुक्की (केरल) – राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं की जानकारी जिहादी संगठन पॉप्युलर फ्रंट ऑफ इंडिया समर्थित राजनीतिक दल सोशल डेमोक्रेटिक दल के (एस्.डी.पी.आई.) के कार्यकर्ता को देने के प्रकरण में अनाज नाम के पुलिस कर्मचारी को निलंबित किया गया है । कानून-व्यवस्था को बनाए रखने हेतु सतर्कता के अंतर्गत पुलिस ने संघ कार्यकर्ताओं की जानकारी इकट्ठा की थी । इसी समय में एस्.डी.पी.आई. कार्यकर्ता को एक प्रकरण में गिरफ्तार किया गया था । उस समय अनाज ने यह जानकारी इस कार्यकर्ता को दी । थोडपुजा के उपाधीक्षक ने जब इस घटना की जांच की, तब उसमें अनाज दोषी प्रमाणित हुआ । उसके उपरांत उसे निलंबित किया गया है ।
इस्लामी कट्टरपंथी संगठन SDPI के कार्यकर्ताओं को आरएसएस कार्यकर्ताओं की संवेदनशील जानकारी लीक करने के आरोप में केरल पुलिसकर्मी निलंबित#Kerala #RSS https://t.co/SfB9VNEG98
— DOpolitics (@DOpolitics_in) December 29, 2021