कानपुर (उत्तरप्रदेश) में समाजवादी पार्टी के नेता और उद्योगपति पियूष जैन के घर पर आयकर विभाग का छापा

बेहिसाब के १५० करोड रुपए जप्त

इतनी बडी मात्रा में बेहिसाब संपत्ति जमा की जा रही थी, तब तक आयकर विभाग और अन्य सरकारी तंत्र सो रहे थे क्या ? देश में ऐसे कितने नागरिक होंगे जिन्होंने इस प्रकार से बेहिसाब संपत्ति जमा की है ! उनके ऊपर कब कार्यवाही होगी ? – संपादक

कानपुर (उत्तरप्रदेश) – यहां के इत्र व्यापारी और समाजवादी पार्टी के नेता पियूष जैन के घर से आयकर विभाग ने छापा मारकर १५० करोड रुपए से अधिक की बेहिसाब रकम जप्त की है । आनंदपचरी क्षेत्र स्थित पियूष जैन के घर नोटों से भरे बडे बक्से मिले हैं । पियूष जैन अखिलेश यादव के नजदीकी होकर उन्होंने कुछ दिन पूर्व ‘समाजवादी इत्र’ का लोकार्पण किया था । आयकर विभाग का दल नोट गिनने के लिए ४ यंत्र लाया था; लेकिन नोटों की संख्या को देखते हुए और यंत्र मंगवाए गए । यह रकम इतनी अधिक थी कि, देर रात तक ४ यंत्रों द्वारा ४० करोड रुपए गिने जा सके । नोट गिनने के लिए स्टेट बैंक के कर्मचारियों को भी बुलाया गया है । पियुष जैन के पास लगभग ४० कंपनियां हैं । इन कंपनियों के माध्यम से कर चोरी की गई है ।