नई देहली – गूगल के स्वामित्व वाले यू ट्यूब ने भारत सरकार के आदेश के पश्चात, २० भारत विरोधी चैनलों पर प्रतिबंध लगा दिया है । केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस बात की जानकारी दी । यू ट्यूब पर प्रसारित होने वाले २० चैनल पाकिस्तान से चलाए जा रहे थे । इनके साथ ही, २ जालस्थलों पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है । ये जालस्थल भी पाकिस्तान से संचालित किए जा रहे थे । इन चैनलों के २० लाख सदस्य थे । ये चैनल, भारत के ३ कृषि कानून, श्री राम मंदिर, कश्मीर आदि प्रकरणों के संबंध में असत्य समाचार प्रसारित कर रहे थे ।
We've taken action against websites spreading anti-India propaganda&fake news. Youtube channels & websites belong to a coordinated disinformation network operating from Pak & spreading fake news about various sensitive subjects related to India: Union I&B Minister Anurag Thakur pic.twitter.com/y1Yzii8pVe
— ANI (@ANI) December 21, 2021