विजय माल्या, नीरव मोदी और मेहुल चोक्सी इनकी संपत्ति बेंचकर बैंकों ने १३ सहस्र १०९ करोड रुपए वसूल किए ! – केंद्रीय वित्तमंत्री

विजय माल्या, नीरव मोदी और मेहुल चोक्सी

नई दिल्ली – देश के अनेक बैंकों की सहस्रों करोड रुपयों की बगीकर भागे व्यापारी नीरव मोदी, मेहुल चोक्सी और विजय माल्या इनकी संपत्ति बेचकर बैंकों ने १३ सहस्र १०९ करोड रुपए वसूल किए हैं । उसी प्रकार सार्वजनिक क्षेत्रों के बैंकों ने पिछले ७ वर्षों में ५ लाख ४९ सहस्र करोड रुपए वसूल किए हैं, ऐसी जानकारी केंद्रीय वित्तमंत्री  निर्मला सीतारमन् ने लोकसभा में दी । विजय माल्या पर अनेक बैंकों के कुल ९ सहस्र करोड रुपयों का कर्ज ना चुकाने का आरोप है । हीरा व्यापारी नीरव मोदी और उसके रिश्तेदार मेहुल चोक्सी ने पंजाब नेशनल बैंक सहित अनेक बैंकों की १३ सहस्र करोड से अधिक रुपयों की ठगी की थी ।