अफगानिस्तान के आंतरिक प्रश्नों पर बात न करें पाकिस्तान ! – अफगानिस्तान के भूतपूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई

अफगानिस्तान के भूतपूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान

काबुल (अफगानिस्तान) – अफगानिस्तान के भूतपूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को अफगानिस्तान के आंतरिक प्रश्नों में हस्तक्षेप न करने एवं अंतरराष्ट्रीय आयोजनों में अफगानिस्तान के प्रतिनिधि के रूप में बोलना बंद करने की चेतावनी दी है । “यदि अफगानिस्तान में, तालिबान के नेतृत्व वाली सरकार में आतंकवाद से लडने की क्षमता नहीं है, तो इस्लामिक स्टेट एक संकट के रूप में उभरेगा । अफगानिस्तान अराजकता की कगार पर है ।”, ऐसा इमरान खान ने इस्लामी देशों के संगठन की एक बैठक में कहा था । इस वक्तव्य पर, करजई ने खान को चेतावनी दी है ।

करजई ने कहा कि, “इस्लामिक स्टेट पहले से ही पाकिस्तान से अफगानिस्तान को धमकी दे रहा है । अब अफगानिस्तान पर पाकिस्तान का वक्तव्य एक दिखावा है । पाकिस्तान के इस प्रकार के वक्तव्य, अफगानिस्तान के लोगों का अपमान कर रहे हैं ।”