सनातनकी ग्रंथमाला : भगवान दत्तात्रेय

देवी-देवताओंकी उपासना : दत्त – खण्ड १

     आध्यात्मिक उन्नतिके लिए जीवको ‘पिण्ड से ब्रह्माण्ड’ तक की यात्रा पूर्ण करनी पडती है । उसी प्रकार जबतक दत्तभक्त दत्तकी सर्व विशेषताओंको आत्मसात नहीं कर लेता, तबतक वह दत्तसे एकरूप नहीं हो सकता । इसलिए इस ग्रन्थमालामें दत्तात्रेय देवताके विषयमें सामान्य रूपसे अन्यत्र न मिलनेवाली; परन्तु उपयुक्त अध्यात्मशास्त्रीय जानकारी अतंर्भूत की है ।

भगवान दत्तात्रेय

  • दत्तके परिवार का भावार्थ
  • दत्तद्वारा किए गए गुणगुरु
  • दत्तके कार्य एवं विशेषताएं
  • दत्तके परिवारका भावार्थ

भगवान दत्तात्रेय (लघुग्रन्थ)

  • दत्तके कुछ नाम
  • जन्मका इतिहास
  • मूर्तिविज्ञान
  • पितरोंको गति दिलानेवाला जप

सनातनके ग्रंथ ‘ऑनलाइन’ खरीदने हेतु SanatanShop.com

संपर्क : (0832) 2312664