वॉशिंगटन (अमेरिका) – अमेरिका में कोरोना प्रतिबंधात्मक वैक्सीन के दोनो डोज तथा बूस्टर डोज लेने के बाद भी कुछ लोगों को कोरोना के नए रुप ‘ओमिक्रॉन’ का संक्रमण हुआ है ! अमेरिका के ‘सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन’ ने कहा है कि, अभी तक अमेरिका में ओमिक्रॉन के ४३ मरीज मिले हैं। उनमें से ३४ लोगों का पूर्ण टीकाकरण हुआ है, तो १४ मरीजों ने ‘बूस्टर डोज’ भी लिया था।
Most reported U.S. Omicron cases have hit the fully vaccinated -CDC https://t.co/Cz63ewF33b pic.twitter.com/Z9YqOHJ5Io
— Reuters (@Reuters) December 10, 2021
इनमें से ५ लोग ऐसे हैं जिन्होने १४ दिन के पहले वैक्सीन का ‘बूस्टर डोज’ लिया था। ओमिक्रॉन के ४३ मरीजों में से २५ लोगों की आयु १८ से ३९ वर्ष के बीच है। १४ लोगों ने अंतर्राष्ट्रीय यात्रा की थी। ६ लोग पहले ही कोरोना से संक्रमित हुए थे। अनेक लोगोें को खांसी, थकान जैसे लक्षण दिखे हैं।