थानेदार ने शिकायत पंजीकृत करने से रोका : पीडिता और उसके परिवार के सदस्यों को थाने से निकाल बाहर किया !
|
भरतपुर (राजस्थान) – यहां एक महाविद्यालय में पढने वाली छात्रा का विद्यालय के प्रवेश द्वार से अपहरण कर जंगल में ले जाया गया, जहां उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया। जब पीडिता अपने परिवार के साथ, अपने ऊपर हुए अत्याचार के विरोध में शिकायत पंजीकृत कराने के लिए थाने में गई, तो थाने के पुलिस अधिकारी ने शिकायत दर्ज करने के बजाय उन्हें थाने से बाहर निकाल दिया।
SHO in Rajasthan suspended for not registering gangrape FIR https://t.co/6puTBGnjFi
— TOI Cities (@TOICitiesNews) December 5, 2021
प्रकरण की शिकायत जिला पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई के पास पंजीकृत कराने के उपरांत, थाने के थानेदार को निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ ही, उपाधीक्षक को भी घटना की जांच के निर्देश दिए गए हैं।