मथुरा में प्रशासन की ओर से जमाबंदी लागू !

श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर स्थित ईदगाह मस्जिद में ६ दिसंबर को श्रीकृष्ण की मूर्ति स्थापन कर उस पर अभिषेक करने की हिन्दू महासभा की घोषणा का परिणाम !

श्रीकृष्ण जन्मभूमि

मथुरा (उत्तर प्रदेश) – हिन्दू महासभा ने आनेवाले ६ दिसंबर को यहां की श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर स्थित ईदगाह मस्जिद में जाकर वहां श्रीकृष्ण की मूर्ति की स्थापना कर उस पर अभिषेक करने की घोषणा करने से प्रशासन ने यहां जमाबंदी लागू की है । वर्ष १९९२ में ६ दिसंबर के ही दिन बाबरी ढांचा गिराया गया था । उसके कारण प्रशासन ने सतर्कता के उपाय के रूप में जमाबंदी लागू की है । पुलिस प्रशासन ने ‘किसी ने भी अफवा फैलाने का प्रयास किया, तो उस पर कठोर कार्यवाही की जाएगी’, यह चेतावनी दी है । कानून-व्यवस्था को बनाए रखने हेतु पुलिस अधीक्षक हिन्दुओं और मुसलमानों के प्रमुख लोगों के संपर्क में हैं, साथ ही विविध स्थानों पर जांच नाके बनाए गए हैं ।