मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश) – “भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने के लिए प्रत्येक हिन्दू को प्रतिदिन एक घंटा समय एवं एक रुपया देना चाहिए । इसका उपयोग मठों तथा मंदिरों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए किया जाएगा”, ऐसा आवाहन पुरी के पूर्वाम्नाय गोवर्धन पीठ के जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती ने यहां एक कार्यक्रम में किया । उन्होंने ऐसा भी कहा कि, ‘८० प्रतिशत हिन्दू संगठित हैं तथा शेष २० प्रतिशत हिन्दुओं को संगठित करना है ।’
शंकराचार्य ने आगे कहा कि, “प्राचीन भारत वर्ण व्यवस्था द्वारा चल रहा था । अब उसमें परिवर्तन हुआ है । युवाओं को ज्ञान, विज्ञान एवं व्यवहार से जोडकर, हिन्दू राष्ट्र की व्यवस्था बनाई जानी चाहिए । देश में १०-१० परिवार एक साथ आकर धर्म एवं अध्यात्म की चर्चा करने लगें, तो देश हिन्दू राष्ट्र की दिशा में अग्रसर हो जाएगा ।”