नई देहली – देश में कोरोना रोगियों की संख्या अल्प होने से रेल विभाग ने प्लैटफॉर्म टिकट का शुल्क घटाने का निर्णय लिया है । कोरोना काल में रेल विभाग की ओर से प्लैटफॉर्म टिकट के शुल्क में वृद्धि की गई थी । कोरोना काल में यह टिकट १० रुपए से ५० रुपए किया गया था; परंतु अब वह पुनः ५० रुपए से १० रुपए किया गया है । मध्य रेल ने ट्वीट करते हुए इसकी जानकारी दी । कोरोना काल में प्लैटफॉर्म पर यात्रियों की भीड न हो; इसके लिए इस टिकट का मूल्य बढाने का निर्णय लिया गया था ।
#IndianRailways rolled back the #PlatformTicket prices that were increased during the #COVID19 pandemic time.https://t.co/H4ank115nj
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 26, 2021