ग्वादर (पाकिस्तान) – पाकिस्तान के बलुचिस्तान के ग्वादर शहर में स्थानीय लोगों ने चीन-पाकिस्तान आर्थिक महामार्ग के विरोध में सडक पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किए । स्थानीय लोग पहले से ही इस महामार्ग के विरोध में हैं । चीन ने यहां का ग्वादर बंदरगाह विकसित करने के लिए लिया है, उसके कारण यहां के मछुवारों का व्यवसाय संकट में आया है । उससे वे भी इस महामार्ग के विरोध में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं । स्थानीय लोगों का यह आरोप है कि उन्हें स्वास्थ्य एवं शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाएं भी नहीं दी गई हैं ।
Protests erupt in Pakistan's Gwadar amid growing backlash against CPEC https://t.co/R8wt8BB7o3
— TOI World News (@TOIWorld) November 21, 2021
इस आंदोलन का नेतृत्व जमात-ए-इस्लामी के प्रांतीय महासचिव हिदायत-उर्- रहमान ने किया । उन्होंने कहा कि जबतक हमारी मांगें पूरी नहीं की जातीं, तबतक यह विरोध चलता ही रहेगा । सरकार यहां रहनेवाले लोगों की समस्याओं का समाधान करने के प्रति गंभीर नहीं है ।