जजों पर तानी पिस्तौल !
स्पष्ट है, कि न्यायाधीश को पीटने वाली पुलिस, सामान्य लोगों के साथ कैसा व्यवहार करती होगी !- संपादक
मधुबनी (बिहार) – बिहार के झांझारपुर में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अविनाश कुमार के साथ मारपीट और अपमानास्पद व्यवहार करने के आरोप में, दो पुलिसकर्मियों को बंदी बनाया गया है। पुलिस ने न्यायाधीश अविनाश कुमार के साथ मारपीट की और उनपर पिस्तौल तान कर उन्हें धमकाया ।
Bihar: Judge assaulted by police officials inside his chamber, threatened with gun, Patna HC furioushttps://t.co/JHhTgDZDNQ
— OpIndia.com (@OpIndia_com) November 19, 2021
एक प्रकरण में, न्यायाधीश अविनाश कुमार ने ‘मधुबनी के पुलिस अधीक्षक डॉ. सत्यप्रकाश को विधिसम्मत ज्ञान दिया जाए’, इस आशय का केंद्र सरकार को पत्र लिखा था । इस कारण, दोनों पुलिसकर्मीयों ने न्यायाधीश को धमकी दी कि – “आज तुझे दिखाते हैं कि तेरी क्या औकात है ? तूने हमारे बॉस को कष्ट पहुंचाया है ।” इस बिंदु पर न्यायाधीश के अंगरक्षकों ने त्वरित दोनों पुलिसकर्मियों को पकड लिया । हडबडाहट में न्यायाधीश को सामान्य चोटें आई । न्यायालय में उपस्थित कुछ वकीलों ने आरोपी की पिटाई की ।