ब्राह्मतेज की दहकती ज्वाला शांत हुई ! – सनातन संस्था

पुणे – सनातन संस्था के प्रवक्ता श्री. चेतन राजहंस ने शिवशाहीर बाबासाहेब पुरंदरे के प्रति श्रद्धांजली में कहा है कि, ‘अपनी ओजस्वी शैली में लेखन और वक्तृत्व के माध्यम से छत्रपति शिवाजी महाराज का जीवनचरित्र प्रस्तुत करनेवाले शिवशाहीर बाबासाहेब पुरंदरे के निधन से ब्राह्मतेज की दहकती ज्वाला शांत हुई है । उन्होंने छत्रपति शिवाजी महाराज के प्रति अपनी निस्सीम भक्ति के बल पर जात्यंधों का विरोध सहन करते हुए पिछले कई दशकों से कई पीढीयों को शिवसाक्षर बनाने में अमूल्य योगदान दिया था । सनातन संस्था एवं शिवशाहीर बाबासाहेब पुरंदरे के मध्य आत्मीय संबंध थे । उन्हें मृत्त्योत्तर सद्गति प्राप्त हो, यह श्री भवानीमाता के चरणों में प्रार्थना !’