मध्यप्रदेश सरकार आंदोलनों के समय पत्थर फेंककर हानि करने वालों से भरपाई वसूल करेगी !

जल्द ही कानून बनाएंगे !

ऐसा समाज हित का कानून केंद्र सरकार द्वारा देश स्तर पर बनाना अपेक्षित !- संपादक

भोपाल (मध्यप्रदेश) – आंदोलनों के समय पत्थरबाजी करने वालों की ओर से हुई हानि वसूल करने के लिए मध्यप्रदेश भाजपा सरकार जल्द ही कानून बनाएगी । राज्य के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने यह जानकारी दी । इसके लिए समिति की स्थापना की जाएगी । इसी प्रकार का कानून इसके पहले उत्तरप्रदेश सरकार ने बनाया है ।

गृहमंत्री मिश्रा ने ट्वीट कर जानकारी दी कि, हानि का आंकलन करने वाली समितियां में सेवानिवृत्त पुलिस महासंचालक, पुलिस महानिरीक्षक और सचिव स्तर पर अधिकारी सहभागी होंगे । एक माह के भीतर मामले का निर्णय किया जाएगा ।