फ्रांस में जिहाद को प्रोत्साहन देने वाली मस्जिद, छह माह के लिए बंद !

ध्यान दें, कि गत ३ दशकों से भारत में आतंकवादी गतिविधियां चल रही हैं ; परंतु, ऐसी कार्यवाही कभी भी नहीं हुई है !– संपादक

जिहाद को प्रोत्साहन देने वाली मस्जिद

पेरिस (फ्रांस) – आतंकवादी आक्रमण को उचित ठहराने एवं चरमपंथियों को आश्रय देने के कारण, फ्रांस में एक मस्जिद एवं इस मस्जिद द्वारा संचालित इस्लामी पाठशाला छह माह के लिए बंद कर दो गई है । यह जानकारी फ्रांस के गृह मंत्री गेराल्ड डारमॅनिन ने दी । मस्जिद के संचालकों के बैंक खाते बंद कर दिए गए हैं । पाठशाला से सशस्त्र जिहाद को प्रोत्साहन दिया जा रहा था, ऐसा बताया गया है ।

इस मस्जिद से फ्रांसीसी, ईसाइयों, यहूदियों आदि के विरुद्ध द्वेष फैलाया जा रहा था । उसी प्रकार, फ्रांस में शरिया की स्थापना को प्रोत्साहन देने का भी प्रयास किया जाता था । इस वर्ष के अंत तक ७ अन्य पूजा स्थलों को बंद करने पर कार्य चल रहा है, ऐसा फ्रांस के आंतरिक मंत्री ने कहा है ।