कर्नाटक में भाजपा सरकार का अभिनंदनीय निर्णय ! सरकार को सभी मंदिरों का सरकारीकरण निरस्त करके, उन्हें भक्तों के नियंत्रण में देने का निर्णय लेना चाहिए ; अब हिन्दू ऐसा ही सोचते हैं !– संपादक
बेंगलुरू (कर्नाटक) – सरकार ने दीपावली के उपलक्ष में, कर्नाटक राज्य सरकार के अधिकृत क्षेत्र के सभी मंदिरों में गोपूजा करने का आदेश दिया है । इस संबंध में, दान-पुण्य विभाग मंत्री शशिकला जोल्ले ने कहा, “इन सभी मंदिरों में, ५ नवंबर को बली प्रतिपदा के दिन, संध्याकाल ५.३० बजे से ६.३० बजे तक गोपूजन करने का आदेश जारी किया गया है । गोपूजन ग्रामीण क्षेत्रों का एक महत्वपूर्ण त्योहार है । घर की सभी गायों और उनके बछड़ों को अलंकृत कर, उन्हें खाना खिलाने की प्रथा अभी भी प्रचलित है । ऐसी मान्यता है, कि कार्तिक शुक्ल पक्ष प्रतिपदा के दिन, श्रीकृष्ण ने गोवर्धन पर्वत को उठाकर गोपालों की रक्षा की थी । अत: इस दिन गोवर्धन और गोमाता की पूजा करने की प्रथा है ।”
The #Karnataka government has ordered to perform 'Gopuja' (worship of cow) at all temples that come under Muzrai department in Karnataka on the occasion of Deepavali (Dewali) festival on Tuesday.
Photo: IANS (Reprsentational image) pic.twitter.com/E2pW1jOWnL
— IANS Tweets (@ians_india) October 26, 2021