|
इस प्रकार की उपरी और क्षोभनीय क्षमायाचना करनेवाले डाबर प्रतिष्ठान का हिन्दुओं को बहिष्कार करने पर ही अर्थात उनका आर्थिक दमन करने पर ही डाबर और उसके जैसे हिन्दूद्वेषी प्रतिष्ठान सीधे हो जाएंगे, इसे ध्यान में लीजिए !– संपादक
नई देहली – ‘डाबर’ प्रतिष्ठान ने उनके उत्पाद गोल्ड ब्लीच (चेहरे पर चमक लाने के लिए उपाय) के प्रसार हेतु प्रसारित किए गए विज्ञापन में एक समलैंगिक दंपति को उनका पहला करवा चौथ व्रत मनाते हुए दिखाया है । इसमें एक युवती दूसरी युवती के चेहरे पर ब्लीच लगा रही है, साथ ही इन दोनों को इस त्योहार का महत्त्व एवं उसके कारण पर चर्चा करते हुए दिखाया गया है । सामाजिक माध्यमों से इस कृत्य की आलोचना करना आरंभ होने पर अब ‘डाबर’ ने क्षमायाचना की है ।
Fem's Karwachauth campaign has been withdrawn from all social media handles and we unconditionally apologise for unintentionally hurting people’s sentiments. pic.twitter.com/hDEfbvkm45
— Dabur India Ltd (@DaburIndia) October 25, 2021
‘डाबर’ ने अपने ट्वीटर खाते पर ट्वीट कर ‘किसी की श्रद्धाएं, प्रथाएं और धार्मिक परंपराओं को आहत करना हमारा उद्देश्य नहीं है । यदि हमने किसी व्यक्ति अथवा समूह की भावनाएं आहत की होंगी, तो वह अज्ञानवश है और इसके लिए हम क्षमा मांगते हैं ।’