‘आश्रम’ वेब सिरीज के माध्यम से सतत् हिन्दू धर्म का अपमान होने का आरोप
|
भोपाल (मध्यप्रदेश) – चित्रपट दिग्दर्शक प्रकाश झा की ‘आश्रम-३’ इस वेब सिरीज की शूटिंग के स्थान पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने तोडफोड की । इस समय प्रकाश झा के चेहरे पर स्याही फेंकी गई, साथ ही कर्मचारियों को पीटा गया, ऐसी जानकारी पुलिस ने दी है । इस समय बजरंग दल के कार्यकर्ता अभिनेता बॉबी देओल को ढूंढ रहे थे, ऐसा भी बताया जा रहा है । इस समय ‘जय श्रीराम’ की नारेबाजी के साथ ‘प्रकाश झा मुर्दाबाद’, ‘बॉबी देओल मुर्दाबाद’, ऐसे नारे भी लगाए गए । ‘आश्रम-१’ और ‘आश्रम-२’ यह वेब सिरीज बनाने के बाद अब प्रकाश झा ‘आश्रम-३’ बना रहे हैं ।
Vandalism on 'Aashram' sets in Bhopal over content; Prakash Jha attacked with inkhttps://t.co/03lAl7Jdpe
— R.Glitz (@republic_glitz) October 25, 2021
बॉबी देओल के सहभाग वाली दिग्दर्शक प्रकाश झा की ‘आश्रम’ वेब सिरीज में हिन्दुत्व का अपमान किया गया है । ‘जबतक इस सिरीज का नाम नहीं बदला जाता, तब तक इस सिरीज का प्रसारण नही होने दिया जाएगा । आश्रम के माध्यम से ढोंगी गुरू और बाबा द्वारा महिलाओं का शोषण करने के दृश्य प्रकाश झा ने उनकी वेब सिरीज में दिखाई है ।
चर्च और मदरसों के संबंध में ऐसा चित्रीकरण करने का साहस उनमें है क्या ? ऐसा प्रश्न बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने किया है । साथ ही ‘बॉबी देओल को उनके भाई से (अभिनेता सनी देओल से) कुछ तो सीखना चाहिए और देशभक्ति दिखाने वाले चित्रपट बनाने चाहिएं’, ऐसी सलाह बजरंगदल ने दी है ।