सेना ने गोलीबारी कर भगा दिया ।
भारत के पास अभीतक ड्रोनविरोधी तंत्र न होने के कारण पाकिस्तान को खुली छूट मिल रही है । इससे भारत अभी भी सुरक्षा के संदर्भ में पिछडा हुआ है, यही ध्यान में आता है !– संपादक
पठानकोट (पंजाब) – पंजाब के गुरुदासपुर एवं पठानकोट में ५ अक्टूबर की रात को पाकिस्तानी ड्रोन द्वारा घुसपैठ किए जाने की घटना उजागर हुई है । गुरुदासपुर में सीमा सुरक्षा बल के सैनिकों ने इस ड्रोन पर गोलीबारी कर उसे भगा दिया । पठानकोट में भारत-पाक सीमा के बमियाल सेक्टर में स्थित सीमा सुरक्षा बल की चौकी के पास यह ड्रोन दिखाई दिया । उस पर सैनिकों द्वारा गोलीबारी करते ही वह अदृश्य हुआ । इसमें वह वापस गया अथवा नीचे गिरा, यह समझ में नहीं आया है । इससे पूर्व पाकिस्तानी ड्रोन के माध्यम से पंजाब में खलिस्तानी आतंकियों को शस्त्रों की आपूर्ति किए जाने की घटना उजागर हुई थी ।
पंजाब के गुरदासपुर में उड़ता दिखा ड्रोन #Punjab #Drone
(@satenderchauhan) https://t.co/jOnjww2iHV— AajTak (@aajtak) October 5, 2021