देवताओं की उपासना भक्ति भावसे करें !

ग्रन्थमाला ‘देवताओं की उपासना’

शक्तिका परिचयात्मक विवेचन

     शक्ति शब्दका क्या अर्थ है, शक्तिद्वारा धारण किए ३ मुख्य रूप एवं उनकी विशेषताएं कौनसी हैं, श्री लक्ष्मी एवं दुर्गा, पार्वती एवं काली माता आदि की क्या विशेषताएं हैं, ‘गंगा’ एवं ‘नर्मदा’, इन नदियोंकी आध्यात्मिक विशेषताएं कौनसी हैं आदि प्रश्नोंके उत्तर इस ग्रन्थमें दिए हैं ।

शक्तिकी उपासना

     कुलदेवताकी उपासना क्यों करें, नवरात्रिके इतिहास एवं पूजाविधियों का शास्त्रोक्त आधार क्या है, ‘नवार्ण मन्त्र’ एवं ‘नवार्ण यन्त्र’ की आध्यात्मिक विशेषताएं क्या हैं, ‘श्रीयन्त्र’ एवं ‘श्रीचक्र’ का अर्थ एवं उनकी विशेषताएं क्या हैं आदि सम्बन्धी ज्ञान देनेवाला यह ग्रन्थ अवश्य पढें !!

देवीपूजनसे सम्बन्धित कृत्योंका अध्यात्मशास्त्र (लघुग्रन्थ)

  • नवरात्रिमें घटस्थापना करनेका क्या महत्त्व है ?
  • दीपावलीके दिन लक्ष्मीपूजनका क्या महत्त्व है ?
  • कुमकुमार्चनका शास्त्रोक्त आधार क्या है ?
  • देवीकी आंचलभराई क्यों और कैसे करें ?

• सनातन के ग्रंथ ‘ऑनलाइन’ खरीदने हेतु  SanatanShop.com       

• संपर्क (0832) 2312664