जम्मू-काश्मीर भारत का अंतर्गत विषय है । इस विषय में तालिबान को बोलने की आवश्यकता नहीं,भारत को तालिबान को अच्छे से समझा देना चाहिए । साथ ही इसके आगे ऐसे विधान करने पर सैनिक कार्यवाही करेंगे, ऐसी चेतावनी भी देनी चाहिए !- संपादक
काबुल (अफगानिस्तान) – विश्व के कुछ हिस्सों में मुसलमानों के साथ अयोग्य बर्ताव किया जाता है । मुसलमानों पर अत्याचार हो रहे हैं । यह चिंताजनक बात होकर हम इसके विरोध में हैं । जम्मू-काश्मीर में मानवाधिकारों का उल्लंघन हो रहा है । हम इसका विरोध करते हैं, ऐसा अफगानिस्तान की तालिबान सरकार के जानकारी विभाग के उपमंत्री और तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने कहा है । इसके पहले तालिबान ने ‘काश्मीर भारत का अंतर्गत मामला है’, ऐसा कहा था । इसके बाद उसने ‘विश्व के सभी मुसलमानों के लिए आवाज उठाएंगे’, ऐसा भी कहा था ।
Taliban appreciates Pakistan for supporting Islamic Emirate of Afghanistan https://t.co/L4CKRVVJVy
— TOI World News (@TOIWorld) September 27, 2021
पाक की प्रशंसा !
जबीउल्लाहन ने पाक के विषय में बोलते हुए कहा कि पाकिस्तान हमारा पडोसी देश है । पाकिस्तान द्वारा अफगानिस्तान के विषय में ली भूमिका के लिए हम आभारी हैं । अफगानिस्तान को अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के साथ अच्छे संबंध चाहिए । हमें व्यापार और आर्थिक संबंध और बढाने हैं । हमारे पडोसी देश अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के सामने अफगानिस्तान को आधार देना चालू रखेंगे, ऐसी अपेक्षा है । (ऐसे संबंध रखने के लिए स्वयं सुसंस्कृत और लोकतांत्रिक व्यवस्था वाला देश होना आवश्यक है । आतंकवादियों द्वारा यह अपेक्षा करना कि अन्य उनके साथ अच्छा व्यवहार करें, मूर्खता ही है, यह तालिबान को ध्यान में रखना चाहिए ! – संपादक)