टोही ड्रोन से भारत पर दृष्टि रखने का प्रयास !

चीन द्वारा लद्दाख सीमा पर तैनात किए गए ५० हजार सैनिक !

यह एक सच्चाई है, कि देर – सबेर चीन से दो – दो हाथ किए बिना भारत को शांति नहीं मिलेगी । ऐसे में भारत को चीन के विरुद्ध आक्रामक मनोदृष्टि अपनानी चाहिए !- संपादक

नई दिल्ली – लद्दाख सीमा पर स्थित गोगरा हाइट्स के दौलत बेग ओल्डी सेक्टर में चीनी सैनिकों की हलचल बढ गई है । चीन ने प्रत्यक्ष नियंत्रण रेखा (एल.ए.सी.) पर ५०,००० से अधिक सैनिकों को तैनात किया है और भारतीय चौकियों के पास टोही ड्रोन उडाए जा रहे हैं । साथ ही, सीमा के पास लडाकू विमानों के अड्डे बनाए जा रहे हैं और इन ठिकानों पर शस्त्रों को तैनात किया गया है । भारतीय सेना भी चीनी सेना पर पैनी दृष्टि रखे हुए है । भारतीय सेना बडी संख्या में ड्रोन तैनात कर रही है और जल्द ही, इस्राइली और भारतीय ड्रोन इस क्षेत्र में भेजे जाएंगे ।