युरोप के लिथुआनिया देश में चीनी मोबाईल (भ्रमणभाष संच) ना प्रयोग करने की नागरिकों को सूचना

भारत सरकार को भी ऐसी सूचना नागरिकों को देनी चाहिए ! – संपादक

विलनियम (लिथुआनिया) – युरोप के लिथुआनिया देश की सरकार ने चीनी मोबाईल (भ्रमणभाष संच) फेंकने को कहने के साथ ही भविष्य में उसे ना खरीदने की सूचना दी है । सरकारी रिपोर्ट में ‘चीनी मोबाइल और अन्य उपकरणों से खतरा निर्माण होने से उसका प्रयोग ना करें’, ऐसा कहा है ।

इस देश की सायबर सुरक्षा तंत्र ने कहा कि, चीन का ‘शाओमी’ इस प्रसिद्ध कंपनी की ओर से युरोप में बेचे जाने वाले मोबाइल में ‘तिब्बत’, ‘ताइवान‘, ‘लोकतंत्र’ आदि शब्दों का प्रयोग होने से उस मोबाइल की जांच करने का यंत्र लगाया है । तिब्बत और ताइवान इस विषय में विश्व में कुछ भी होने पर उसकी जानकारी लेने के लिए चीन ऐसा प्रयास कर रहा है ।