भारत सरकार को भी ऐसी सूचना नागरिकों को देनी चाहिए ! – संपादक
विलनियम (लिथुआनिया) – युरोप के लिथुआनिया देश की सरकार ने चीनी मोबाईल (भ्रमणभाष संच) फेंकने को कहने के साथ ही भविष्य में उसे ना खरीदने की सूचना दी है । सरकारी रिपोर्ट में ‘चीनी मोबाइल और अन्य उपकरणों से खतरा निर्माण होने से उसका प्रयोग ना करें’, ऐसा कहा है ।
The Defense Ministry of Lithuania is recommending that smartphones from Chinese brands be thrown away as quickly as possible following the discovery of built-in censorship on some handsets. https://t.co/ddk1n3dDYl
— PCMag (@PCMag) September 26, 2021
इस देश की सायबर सुरक्षा तंत्र ने कहा कि, चीन का ‘शाओमी’ इस प्रसिद्ध कंपनी की ओर से युरोप में बेचे जाने वाले मोबाइल में ‘तिब्बत’, ‘ताइवान‘, ‘लोकतंत्र’ आदि शब्दों का प्रयोग होने से उस मोबाइल की जांच करने का यंत्र लगाया है । तिब्बत और ताइवान इस विषय में विश्व में कुछ भी होने पर उसकी जानकारी लेने के लिए चीन ऐसा प्रयास कर रहा है ।