अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन ‘डिस्मेंटलिंग ग्लोबल हिन्दुत्व’ के माध्यम से प्रसारित हिन्दू विरोधी प्रचार का प्रतिवाद करने के लिए, ‘हिन्दुत्व फॉर ग्लोबल गुड’ सम्मेलन आयोजित !
हिन्दू – विरोधियों के वैचारिक आतंकवाद को रोकने का प्रयत्न कर रहे हिन्दू-समर्थक आयोजकों को बधाई ! – संपादक
कार्यक्रम देखने के लिए लिंकसम्मेलन १ से ३ अक्टूबर तक, प्रतिदिन प्रातः ६ बजे से ८ बजे तक होगा । इसका सीधा प्रसारण fb.com/hindutvaforglobalgood पर देखा जा सकता है । |
नई दिल्ली : संयुक्त राज्य अमेरिका में हाल ही में हिन्दुओं के विरुद्ध अंतरराष्ट्रीय ‘ऑनलाइन’ सम्मेलन, ‘डिस्मेंटलिंग ग्लोबल हिन्दुत्व’ के माध्यम से हिन्दुओं के विरोध में द्वेष फैलाया गया । इसमें बडी संख्या में लोगों ने हिन्दू धर्म, हिन्दू समर्थक संगठनों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विरोध किया । अत:, ‘हिन्दुत्व फॉर ग्लोबल गुड’ शीर्षक से एक अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन ‘: हिन्दू धर्म का अर्थ है ‘विश्व के कल्याण के लिए हिन्दुत्व: हिन्दू धर्म का सार’ आयोजित किया गया है । इसके माध्यम से, हिन्दुत्व के महत्व को विश्व के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा । १ से ३ अक्टूबर तक आयोजित होने वाले ‘ऑनलाइन’ अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में १८ सत्र हैं और इसे विभिन्न क्षेत्रों के गणमान्य व्यक्तियों द्वारा संबोधित किया जाएगा ।
Swami Satchidananda ji will be speaking at #HFGG2021 conference
October 3rd 7:30 AM IST#HindutvaForGlobalGood
Facebook: /HindutvaForGlobalGood
Website: https://t.co/gvFS0t6NOn#HindutvaIsHinduism pic.twitter.com/Elp1GbGoTU— HindutvaForGlobalGood (@HFGGOrg) September 19, 2021
‘वैश्विक कल्याण के लिए हिन्दुत्व’ सम्मेलन को संबोधित करने वाले गणमान्य व्यक्ति !
१. डॉ. चंदन उपाध्याय, प्रोफेसर, बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय
२. डॉ. संगीत रागी, प्रोफेसर, दिल्ली विश्वविद्यालय
३. डॉ. रतन शारदा, लेखक और स्तंभकार
४. डॉ. सत पराशर, पूर्व निदेशक, आई.आई.एम. इंदौर, मध्य प्रदेश
५. डॉ. ओमेंद्र रत्नू, जयपुर, राजस्थान
६. प्रा. सुजाता त्रिपाठी, लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय
७. डॉ. के. परमेश्वरन्, प्राध्यापक, गुजरात कायदा राष्ट्रीय विश्वविद्यालय
८. श्री. आदित्य सत्संगी, संस्थापक, अमेरिकन फॉर हिन्दुज
९. प्रा. डॉ. लावण्य वेमसानी, शॉनी स्टेट विश्वविद्यालय, ओहियो, अमेरिका