पाक-चीन आर्थिक महामार्ग पर ३ वर्षों से काम ठप होने से चीन के प्रतिष्ठान अप्रसन्न !

इससे यही स्पष्ट होता है कि, ‘पाकिस्तान पर जो निर्भर रहा, वह समाप्त हो गया’ ; इसका प्रत्यय अमेरिका ले चुका है तथा अब चीन भी ले रहा है !- संपादक

बीजिंग (चीन) – चीन द्वारा बनाए जा रहे चीन-पाकिस्तान आर्थिक महामार्ग का निर्माण पाकिस्तान द्वारा मंद गति से किए जाने के कारण, इस महामार्ग का निर्माण पूर्ण नहीं हो पाया है । इससे चीन के प्रतिष्ठान अप्रसन्न हैं । पाकिस्तानी सांसदों के एक समूह ने भी गत तीन वर्षों में परियोजना में हुए अत्याधिक विलंब पर चिंता व्यक्त की है । चीन ने इस परियोजना में साढे चार लाख करोड रुपये का निवेश किया है ।

सांसदों की स्थायी समिति के अध्यक्ष सलीम मांडवीवाला ने कहा, ‘चीनी राजदूत ने मुझसे शिकायत की है, कि आपने महामार्ग नष्ट कर दिया है एवं गत तीन वर्षों में कुछ भी काम नहीं किया गया है ।’