काबुल में पाकिस्तान-विरोधी प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए तालिबान द्वारा हवा में गोलीबारी !

इससे तालिबान का पाकिस्तान के प्रति प्रेम अधिक स्पष्ट होता है ! ध्यान दें, कि तालिबान की सहायता करने वाले पाकिस्तान के विरुद्ध विश्व का कोई भी देश मुंह नहीं खोलता है ! – संपादक

प्रदर्शनकारि

काबुल (अफगानिस्तान) – अफगानिस्तान की गतिविधियों में पाकिस्तान द्वारा व्यवधान डालने का आरोप लगाते हुए, यहां एक विरोध रैली निकाली गई थी । लगभग ७० लोग पाकिस्तानी दूतावास के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे । इसमें महिलाओं की संख्या अधिक थी । ‘पाकिस्तान एवं आईएसआई’ अफगानिस्तान में हस्तक्षेप कर रहे हैं, इसके विरोध में हाथ में फलक लेकर घोषणाएं की गई । प्रदर्शनकारियों को वहां से हटाने करने के लिए तालिबान ने हवा में गोलीबारी की । आईएसआई के निदेशक गत एक सप्ताह से यहां के सेरेना होटल में रुके हुए हैं । प्रदर्शनकारियों ने उस दिशा में मार्च करना आरंभ किया था ।