“तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान” ने ली जिम्मेदारी !
क्वेटा (पाकिस्तान) – पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा के समीप, २५ किलोमीटर दक्षिण में क्वेटा-मस्तुंग मार्ग पर ‘पॅरामिलिट्री फ्रंटियर कॉर्प्स’ की चौकी पर एक आत्मघाती आक्रमण में कम से कम ३ लोगों की मृत्यु हो गई और २० अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए । तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टी.टी.पी.) ने आक्रमण की जिम्मेदारी ली है । आत्मघाती आक्रमणकारी एक दुपहिया वाहन से आया था । पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस आक्रमण की निंदा की है।
The blast was a "suicide attack" and was carried out near the Sona Khan checkposthttps://t.co/jbVtBl3fVe
— India TV (@indiatvnews) September 5, 2021