ऐसा आरोप लगाकर तालिबान और पाकिस्तान पर कुछ परिणाम नहीं होता और होगा भी नहीं ! उसकी अपेक्षा पाकिस्तान को नष्ट करने के लिए भारत ने कुछ प्रयास किए, तो वह उचित रहेगा !– संपादक
वॉशिंग्टन (अमेरिका) – पाकिस्तान अफगानिस्तान का पडोसी है और उसने ही तालिबान को पाला-पोसा है । ऐसी ही अनेक घटनाओं को पाकिस्तान ने बल दिया है । संयुक्त राष्ट्रसंघ द्वारा प्रतिबंधित जैश-ए-मोहम्मद एवं लष्कर-ए-तोएबा भी इसमें अंतर्भूत हैं । इससे पूर्व इन २ समूहों की अफगानिस्तान में भूमिका रही है । अब भी उनका वहां ध्यान होगा ही ! पाकिस्तान की ओर उस दृष्टिकोण से देखना आवश्यक है, इन शब्दों में भारत ने पाकिस्तान की आलोचना की है । भारत के विदेश सचिव हर्षवर्धन शृंगला ने यह आलोचना की है । अमेरिका यात्रा पर स्थित शृंगला पत्रकारों के साथ वार्तालाप कर रहे थे ।
Recently, a #UN Monitoring report has said that a significant part of the leadership of Al-Qaida resides in #Afghanistan, #Pakistan border region#harshvardhanshringla #foreignsecretaryhttps://t.co/9oydU8DGtw
— India TV (@indiatvnews) September 4, 2021
शृंगला ने कहा कि भारत और अमेरिका अफगानिस्तान की स्थिति पर सूक्ष्म दृष्टि बनाए हुए हैं । अफगानिस्तान की स्थिति आज के समय बहुत अस्थिर एवं संदिग्ध है । भारत द्वारा इतने में वहां किसी प्रकार का सहभाग लेने की संभावना नहीं है ।