छत्तीसगढ के सरकारी स्कूल में शिक्षक ने भगवान कृष्ण के जन्मदिन पर उपवास कर रहे छात्रों को पीटा !

शिक्षक के विरोध में निलंबन की कार्रवाई !

  • ऐसे शिक्षक को निलंबित नहीं, अपितु बंदी बनाकर कारागृह में डाल देना चाहिए, ताकि कोई अन्य इस तरह की हरकत करने का साहस न करे ! – संपादक 
  • भारत में ईशनिंदा पर अंकुश लगाने के लिए हिंदुओं को सरकार पर कठिन कानून बनाने का दबाव बनाना चाहिए ! – संपादक
आरोपी शिक्षक चरण मरकम

रायपुर (छत्तीसगढ) – राज्य के कोंडागांव जिले के बुंदापारा में, मिडिल स्कूल के एक शिक्षक पर भगवान कृष्ण के बारे में अश्लील टिप्पणी करने और उपवास कर रहे सातवीं और आठवीं कक्षा के छात्रों को पीटने का आरोप लगाया गया है । आरोपी शिक्षक चरण मरकम को निलंबित कर दिया गया है । शिक्षक ने छात्रों से पूछा था, “क्या किसी ने भगवान श्रीकृष्ण की जयंती के अवसर पर भगवान कृष्ण की पूजा और उपवास किया है ?” जिन छात्रों ने यह स्वीकारा, उन छात्रों को उसने पीटा । छात्रों ने जब परिजनों को घटना की सूचना दी, तब पुलिस में उसके विरुद्ध प्रकरण प्रविष्ट किया गया ।