वायु प्रदूषण भारतीयों के जीवन को ९ वर्ष तक कम कर सकता है ! – शिकागो विश्वविद्यालय में ऊर्जा नीति संस्था का प्रतिवेदन !

यह विज्ञान द्वारा की गई कथित प्रगति का परिणाम है ! क्या तथाकथित वैज्ञानिक इसे गंभीरता से देखेंगे ? – संपादक

(प्रातिनिधिक छायाचित्र)

नई दिल्ली – यूनिवर्सिटी ऑफ शिकागो के इंस्टीट्यूट फॉर एनर्जी पॉलिसी (ई.पी.आई.सी.) द्वारा जारी एक प्रतिवेदन के अनुसार वायु प्रदूषण से लगभग ४० प्रतिशत भारतीयों के जीवनकाल में ९ वर्षों तक की कमी आने की संभावना है।

इस विवरण में कहा गया है कि,

१. नई दिल्ली सहित मध्य, पूर्वी और उत्तरी भारत में ४८ करोड लोग अत्यधिक प्रदूषित क्षेत्रों में रहते हैं ।

२. स्विट्जरलैंड में आई.क्यू .ए.आर. नामक संस्था  के अनुसार, २०२० में लगातार तीसरे वर्ष विश्व की सबसे प्रदूषित राजधानी नई दिल्ली रही । (यह उन सर्वदलीय शासनकर्ताओं के लिए लज्जास्पद है, जो अब तक दिल्ली में सत्ता में रहे हैं ! – संपादक) इस कालखंड में, कोरोना संसर्ग के कारण संचार व्यवस्था पर प्रतिबंध लगाने के फलस्वरूप, नई दिल्ली के २ करोड लोगों ने प्रदूषण रहित निर्मल हवा में सांस ली ।

३. पंजाब और हरियाणा के आस-पास के राज्यों में किसानों द्वारा खरपतवारों को जलाने (खेती की गई फसलों के साथ उगनेवाले अनावश्यक पौधे) से सर्दियों में पुन: दिल्ली के प्रदूषण में भारी वृद्धि हुई ।