अफगानिस्तान से अमेरिकी सेना की पूर्ण रुप से वापसी

तालिबान की ओर से आनंदोत्सव मनाया गया !

काबुल (अफगानिस्तान) – अमेरिका द्वारा दिए शब्दों का पालन करते हुए ३१ अगस्त को अमेरिकी सेना ने अफगानिस्तान छोडा़ । इस कारण अब अफगानिस्तान पूर्णरूप से (पंजशीर प्रांत को छोडकर) तालिबान के अधिकार में आ गया है । अमेरिकी सेना की वापसी होने के बाद तालिबानियों ने हवा में गोली चलाते हुए स्थान स्थान पर आनंदोत्सव मनाया । अमेरिकी सेना १९ वर्ष, १० माह और १० दिन अफगानिस्तान में तैनात थी । इस समय में अमेरिका तालिबान को संपूर्ण नष्ट से नहीं कर सका ।