तालिबान द्वारा इस प्रकार की चेतावनी देने का यही अर्थ है, कि तालिबान पाकिस्तान की सहायता कर रहा है एवं ‘तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान’ ने पाकिस्तान के विरुद्ध कुछ भी कृत्य नहीं करना चाहिए ! – संपादक
काबुल (अफगानिस्तान) – “यदि ‘तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान’ (पाकिस्तान का आतंकवादी संगठन ) हमें (अफगानिस्तान के तालिबान को) अपना नेता मानता है, तो उन्हें हमारी बात सुननी चाहिए ; चाहे वह उचित है अथवा नहीं”, ऐसी चेतावनी तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने ‘तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान’ को दी है । मुजाहिद ने ‘जियो न्यूज’ समाचार वाहिनी के साथ किए बातचीत में यह चेतावनी दी है । जबीउल्लाह मुजाहिद ने कहा, कि अफगानिस्तान को नहीं ; अपितु, पाकिस्तान को ही ‘तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान’ से लडना चाहिए । यह पाकिस्तान एवं उसके उलेमाओं पर अवलंबित है, तालिबान पर नहीं ।