यह पुन: स्पष्ट करता है, कि कैसे पाकिस्तान भारत में आतंकवादी गतिविधियों को करवाने के प्रयत्न करता रहा है ! क्या भारत में होने वाली आतंकी गतिविधियों को रोकने के लिए, भारत शीघ्रातिशीघ्र पाकिस्तान को समाप्त करेगा ? – संपादक
काबुल (अफगानिस्तान) – ‘पाकिस्तान ने भारत को रोकने के लिए तालिबान को जन्म दिया है’, पूर्व अफगान राजदूत महमूद सैकल ने पूर्व पाकिस्तानी राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ का संदर्भ देते हुए ट्वीट किया । महमूद सैकल संयुक्त राष्ट्र और ऑस्ट्रेलिया में अफगानिस्तान के राजदूत थे ।
According to the report the ISIL-K core group consists mainly of Afg & Pakistani nationals and a significant part of the leadership of Al-Qaida resides in the Pakistan & Afg border region. 2/7
— Mahmoud Saikal (@MahmoudSaikal) August 28, 2021
सैकल के कहा, कि एक अमेरिकी रिपोर्ट के अनुसार इस्लामिक स्टेट के खुरासान समूह, तालिबान और अल कायदा के साथ अच्छे संबंध हैं । अलकायदा के नेता अफगानिस्तान और पाकिस्तान की सीमा के पास रहते हैं । अफगानिस्तान में तालिबान के साथ बडी संख्या में अलकायदा के आतंकी रह रहे हैं ।