अफगानिस्तान में स्थित इस्लामिक स्टेट खुरासान के अड्डे पर ड्रोन आक्रमण ; मुख्य सूत्रधार सहित अनेक आतंकी मारे गए !
क्या भारत ने कभी ऐसा किया है ? भारत अमेरिका से ऐसा साहस कब सीखेगा ?- संपादक
काबुल (अफगानिस्तान)- काबुल हवाई अड्डे पर ‘इस्लामिक स्टेट खुरासान’ (खुरासान अर्थात पूर्वोत्तर ईरान, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान एवं उजबेकिस्तान इन देशों का भूखंड) इस आतंकवादी संगठन द्वारा किए गए दो बम विस्फोटों में १७० से अधिक लोग मारे गए थे । इसमें १३ अमेरिकी सैनिक भी सम्मिलित थे ।
अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा, ‘इस आक्रमण का प्रतिशोध लिया जाएगा’, ऐसी घोषणा करने के पश्चात कुछ ही घंटों में, अफगानिस्तान स्थित इस्लामिक स्टेट खुरासान के अड्डे पर अमेरिका ने ड्रोन द्वारा (मानव रहित छोटे हवाई जहाज द्वारा) आक्रमण कर, हवाई अड्डा आक्रमण के मुख्य सूत्रधार आतंकवादी को मार डाला । अमेरिका द्वारा बताया गया है, कि इस आक्रमण में कोई सामान्य नागरिक नहीं मारा गया है । आक्रमण २७ अगस्त की मध्यरात्रि को पूर्वी नंगरहार के एक घर पर हुआ । यह घर पूर्णतः ध्वस्त हो गया । अमेरिका ने दावा किया है, कि इसमें मुख्य सूत्रधार सहित अनेक आतंकवादी मारे गए हैं ।