चीन ने पाक को अयोग्य ‘जेएफ-१७’ लडाकू विमान देकर फंसाया !

पाक को चीन के अतिरिक्त दूसरा कोई पर्याय न होने से उसका पूरा लाभ चीन उठाकर पाक को फंसा रहा है, यह पाक के नागरिकों को जिस दिन ध्यान में आएगा ,वो बहुत अच्छा दिन होगा ! – संपादक

इस्लामाबाद (पाकिस्तान) – चीन ने पाक को दिए ‘जेएफ-१७’ इन लडाकू विमानों में अनेक यांत्रिक कमियां ध्यान में आई हैं । चीन से मिले यह विमान पाक के लिए सरदर्द हो रहे हैं । सदोष इंजन, कम क्षमता, साथ ही उनकी देखभाल पर आने वाले खर्च के कारण पाक की वायु सेना परेशान हो गई है ।

जेएफ-१७ विमानों की खरीद के लिए पाक ने वर्ष १९९९ में चीन के साथ समझौता किया था । इन विमानों की तुलना सुखोई-३०, एम.के.आई., मिग-२९  और मिराज-२००० से की जाती है । समझौता करते समय चीन ने इन विमानों के अनेक लाभ बताए थे; लेकिन पाक को इन विमानों में अधिक कमियां ही दिखाई देती हैं । इन विमानों की कमियों के विषय में पाक ने चीन से शिकायत की है; लेकिन चीन ने इन शिकायतों की अनदेखी की ।