राष्ट्रीय ट्रेंड में तीसरे स्थान पर !
मुंबई – पाकिस्तान में ८ वर्षीय हिन्दू लडके पर ईशनिंदा का अपराध प्रविष्ट कर उसके विरुद्ध अभियोग चलाया जा रहा है । इस प्रकरण में उसे फांसी का दंड मिलने की संभावना व्यक्त की जा रही है । उसके परिवार के सदस्यों ने कहा है कि, ‘जिस लडके को ईशनिंदा का अर्थ ही ज्ञात नहीं है, उस पर कार्यवाही की जा रही है ।’ आज यह लडका पुलिस के नियंत्रण में है । इस प्रकरण में ११ अगस्त को भारत के धर्मप्रेमियों ने ट्विटर पर #SaveHinduBoyInPak नाम से ‘हैशटैग’ ट्रेंड कर भारत सरकार एवं मानवाधिकार संगठन से इस लडके की सहायता करने का आग्रह किया है । यह ट्रेंड राष्ट्रीय स्तर पर तीसरे स्थान पर था और उस पर १० सहस्र से भी अधिक धर्मप्रेमियों ने ट्विट्स कर, पाकिस्तान में ईशनिंदा कानून का दुरूपयोग होने की बात कही । इस समय, पाकिस्तान के हिन्दुओं की रक्षा के लिए, वहां की सरकार को यह कानून रद्द करना चाहिए ; यह मांग भी की गई ।