अंतर्राष्ट्रीय दबाव का परिणाम !
काबुल (अफगानिस्तान) – अफगानिस्तान के पकतिया प्रांत के थाल साहिब गुरूद्वारे पर लगा हुआ पवित्र ध्वज तालिबान द्वारा हटाया गया था; लेकिन अंतर्राष्ट्रीय दबाव के कारण तालिबान ने वह ध्वज पुन: लगाया है । भारत ने भी ध्वज हटाए जाने पर कठोर टिप्पणी की थी ।
Nishan Sahib restored at Gurudwara Tahla Sahib in Chamkani area of Paktia province in Afghanistan. The Sikh religious flag was removed by the Taliban earlier. pic.twitter.com/A2cz56Z1q5
— ANI (@ANI) August 7, 2021
गुरूद्वारे के व्यवस्थापकों ने बताया कि, तालिबान के कुछ समर्थक यहां आए और उन्होंने ध्वज पुन: लगाने को बताया । साथ ही भविेष्य में कुछ परेशानी आने पर संपर्क करने को कहते हुए भ्रमणभाष क्रमांक (मोबाइल नंबर) दिया ।