दुघर्टना में १ सहस्र ७६४ सैनिकों की मृत्यु, तो ३२३ सैनिक शहीद
|
नई दिल्ली – वर्ष २०१५ से २०२० के काल में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के (सी.ए.पी.एफ. के) ६८० सैनिकों द्वारा आत्महत्या करने की जानकारी केंद्रीय गृहराज्य मंत्री नित्यानंद राय ने राज्यसभा में दी । आत्महत्या करने वाले सैनिकों में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सी.आर.पी.एफ.) और सीमा सुरक्षा बल (बी.एस.एफ.) के सैनिक भी सम्मिलित हैं । इसके अतिरिक्त अलग अलग दुघर्टनाओं में १ सहस्र ७६४ सैनिकों की मृत्यु होने की जानकारी राय ने दी । इस काल में विविध मुठभेडों में ३२३ सैनिक शहीद हुए ।
680 committed suicides in CAPFs in last six years: Govt to RS https://t.co/AGkWVNqWwp
— TOI India (@TOIIndiaNews) August 4, 2021
आत्महत्या के पीछे सबसे प्रमुख कारण पारिवारिक था। आर्थिक तंगी और बीमारी से परेशान होकर कुछ सैनिकों ने आत्महत्या की, ऐसा बताया जा रहा है ।