पाक के प्रधानमंत्री का सरकारी निवास स्थान अब किराये पर दिया जाएगा

दिवालिया होने की दहलीज पर खडे जिहादी पाक को बचाने के लिए प्रधानमंत्री इमरान खान पर निवास स्थान खाली करने का समय आया ! – संपादक

इस्लामाबाद (पाकिस्तान) – दिवालिया होने की ओर बढ रहे पाक में प्रधानमंत्री इमरान खान का अधिकृत निवास स्थान अब किराये पर दिया जाएगा । इसके पहले अगस्त २०१९ में प्रधानमंत्री निवास को विद्यापीठ में परिवर्तित करने की घोषणा की गई थी । इस घोषणा के बाद इमरान खान ने निवास स्थान छोडा़ था । अब सरकार ने भूमिका बदली है । मंत्री परिषद द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार, यह निवास स्थान शैक्षणिक संस्था को देने की बजाय सांस्कृतिक, ‘फैशन’ (समाज में प्रचलित हो रहे विविध प्रकार के वस्त्र) और अन्य कार्यक्रमों के लिए किराये पर दिया जाएगा । प्रधानमंत्री निवास स्थान के सभागृह, मेहमानों के लिए स्थान और एक ‘लॉन’ (बाग) किराये पर देकर किराया लिया जा सकता है । साथ ही उच्चस्तरीय राजनीतिक कार्यक्रम और अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन यहां किया जाएगा ।