भारत वर्ष २०३० तक प्रत्येक क्षेत्र में विश्व का नेतृत्व करेगा ! –भारत में अमेरिका के पूर्व राजदूत रिचर्ड वर्मा


नई दिल्ली – वर्ष २०३० की देखते हुए लगभग प्रत्येक क्षेत्र में भारत विश्व का नेतृत्व कर सकता है मुझे ऐसा भारत दिख रहा है, ऐसे विधान भारत में अमेरिका के पूर्व राजदूत रिचर्ड वर्मा ने किए । ‘विश्व के २ सबसे बडे़ लोकतंत्र (भारत और अमेरिका) एक साथ आने पर बहुत कुछ कर सकते हैं’, ऐसा भी उन्होंने कहा । वे ‘जिंदाल युनिवर्सिटी स्कूल ऑफ बैंकिंग एंड फाइनेन्स’ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे ।

रिचर्ड वर्मा ने कहा कि, भारत सबसे अधिक जनसंख्या वाला देश होकर सबसे अधिक विश्वविद्यालय डिग्री प्राप्तकर्ता, सबसे बडा मध्यम वर्ग, सबसे अधिक भ्रमणभाष (मोबाइल) और इंटरनेट का प्रयोग करने वाले भारत में रहते हैं । विश्व में सबसे बडी सेनाओं की सूची में भारत तीसरे स्थान पर है । सबसे अधिक जनसंख्या वाले भारत में २५ वर्ष से कम आयु वाले ६० करोड लोग हैं । एशिया में सबसे अधिक युवा कर्मचारी भारत में हैं । वर्ष २०५० तक भारत को इसका लाभ होता रहेगा ।